बदल सकता है प्रधानमंत्री आवास का पता, 7 आरसीआर की बजाय 7 एकात्म मार्ग होगा

Update: 2016-09-20 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री का आवास अब 7 रेस कोर्स रोड की बजाय '7 एकात्म मार्ग' हो सकता है। इस नाम को बदलवाने में मुख्य भूमिका बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी निभा रही हैं।

नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी को प्रस्ताव भेजा है कि जिस रेस कोर्स रोड पर प्रधानमंत्री आवास स्थित है, उसका नाम बदलकर 'एकात्म मार्ग' किया जाए। उनकी दलील है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और उनके विचारों के मद्देनजर ये नाम, भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता।

नई दिल्ली का यह इलाका एनडीएमसी के तहत आता है और सांसद मीनाक्षी लेखी एनडीएमसी की सदस्य हैं। एनडीएमसी काउंसिल की बुधवार को बैठक हो रही है। लेखी ने प्रस्ताव रखा है कि 'पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और एकात्म के विचार को आम जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर इस सड़क का नाम 'एकात्म मार्ग' होना चाहिए। इस सड़क का मौजूदा नाम भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता। यह नाम हर प्रधानमंत्री को समाज के अंतिम व्यक्ति की याद दिलाएगा।

खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एनडीएमसी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गले के ऑपरेशन चलते बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिसके चलते अध्यक्षता खुद मीनाक्षी लेखी करेंगी, ऐसे में प्रधानमंत्री आवास का पता बदलना तय माना जा रहा है।

 

Similar News