रिलायंस ने लॉन्च किया JioFi 4G पोर्टेबल हॉटस्पॉट

Update: 2016-09-17 00:00 GMT


नई दिल्ली| ऐसा लगता है कि रिलायंस पूरी तरह से दूरसंचार उद्योग को जीतने की योजना बना रहा है। कंपनी ने हाल में ही सस्ते टैरिफ प्लान के साथ जीयो 4G सेवाएं लॉन्च की है और अब कंपनी ने JioFi पोर्टेबल Wi-Fi हॉटस्पॉट को लॉन्च किया। इस डिवाइस की कीमत 1999 रुपये है जिसमें ग्राहको को 31 दिसंबर तक फ्री इंटनेट सेवा की सुविधा मिलेगी।

एक बार में रिलायंस जियो फाई 10 WiFi डिवाइस और एक यूएसबी डिवाइस से साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें एक OLED डिस्प्ले दिया गया है जिससे की आप नेटवर्क की स्ट्रेंथ, पावर, WiFi स्टेट्स को देख सकते हैं। डिवाइस के द्वारा हम खुद WiFi हॉटस्पॉट बना सकते हैं। इस डिवाइस में 2300mAh की बैट्ररी लगी है जो कि 6 घंटों तक चल सकती है।

इस ऑफर में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट, HD voice और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ioTV, JioCinema, JioMusic, JioMags, JioXpressNews, JioDrive, JioSecurity और JioMoney के एप्लिकेशन भी मिलेंगे। ये सुविधा जियो सिम के चालू होने के बाद 90 दिनों तक मिलेगा।

Similar News