SwadeshSwadesh

नई कंपनी ज्वाइन करने से पहले जान लें ये बातें

Update: 2016-09-16 00:00 GMT

अपने अच्छे करियर के लिए सब सपने देखते हैं और उनके लिए जी-तोड़ मेहनत भी करते हैं, लेकिन नई कंपनी ज्वाइन करने से पहले कई पहलु ऐसे भी हैं जिनको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है...


 

1. जिस कंपनी में काम करने की सोच रहे हैं, उसकी साख के बारे में पड़ताल कर लें। सोशल मीडिया और प्रोफेशनल वेबसाइट्स पर उसके बारे में विस्तार से पढ़ें, उससे जुड़ी समीक्षाएं पढ़ें।

2. आजकल काफी स्टार्टअप खुल रहे हैं, जहां शुरुआत में काफी अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है, लेकिन यह देख लेना जरूरी है कि जोखिम उठाने को उनके पास पर्याप्त पूंजी है या नहीं।

3. ज्वाइन करने पहले उस कंपनी के माहौल और पहले वर्करों द्वारा कंपनी ड्राप करने के कारण भी जानने की कोशिश करें।

4. अधिकतर लोग रिपोर्टिंग मैनेजर या बड़े पदाधिकारियों के चलते नौकरी छोड़ते हैं, इसलिए यह देख लें कि बड़े पदाधिकारियों से आपकी सोच कितना मेल खाती है।

5. दूसरी कंपनी से बातचीत के दौरान सहकर्मियों से बातचीत में संयम बरतें। जितना जरूरी हो, उतनी ही बात करें।

6. अगर आप कंपनी छोडऩे का मन बना रहे हैं, तब भी कंपनी के बारे में बुरा न बोलें।

7. कंपनी के एक्जिट इंटरव्यू में सवालों के जवाब प्रोफेशनल तरीके से दें। इससे भविष्य में कंपनी के साथ फिर से जुडऩे की संभावनाएं भी खुली रहेंगी।

Similar News