SwadeshSwadesh

जर्मनी में बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने किया प्रदर्शन, लगाए पीएम मोदी ‘लव यू’ के नारे

Update: 2016-08-31 00:00 GMT

जर्मनी में बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने किया प्रदर्शन, लगाए  पीएम मोदी ‘लव यू’ के नारे

जर्मनी। बलूचिस्तान की आजादी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आवाज और तेज हो रही है जिसके चलते आज जर्मनी के अलग-अलग शहरों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दमन के खिलाफ बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने प्रदर्शन किया और पीएम मोदी बलूचिस्तान लव यू की तस्वीरें हाथ में लेकर पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

खबरों के मुताबकि तीन दिन पहले भी जर्मनी में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हुई थी। बलोच लोग जर्मनी के लिपजिग में पाकिस्तान के ख‍िलाफ सड़कों पर उतरे थे और इन लोगों ने बलूचिस्तान में भारत की मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा भी किया था।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था जिसके बाद से बलूच लोगों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्रदर्शन और तेज कर दिए हैं। इसी भाषण के चलते 28 अगस्त को पीएम मोदी के बयान के खिलाफ बलूचिस्तान की असेंबली में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।

Similar News