SwadeshSwadesh

योगेश्वर दत्त को लंदन ओलंपिक में मिला ब्रॉन्ज मेडल अब सिल्वर में बदलेगा

Update: 2016-08-30 00:00 GMT

योगेश्वर दत्त  को लंदन ओलंपिक में मिला ब्रॉन्ज मेडल अब सिल्वर में बदलेगा

नई दिल्ली| रियो ओलंपिक में पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाने वाले और खाली हाथ लौटे भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त के लिए एक अच्छी खबर है। 2012 के लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले योगेश्वर का पदक अब सिल्वर में बदल सकता है।

जानकारी के अनुसार, भारत के दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था लेकिन अब उनका यह पदक रजत में तब्दील होगा क्योंकि लंदन में रजत पाने वाले मरहूम रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित हुआ है। रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है।

लंदन ओलंपिक में योगेश्वर का मुकाबला रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव से हुआ था, जिसमें बेसिक कुदुखोव ने योगेश्वर को हारा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और योगेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा था। अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के डोप टेस्ट में रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति खिलाड़ियों के सैंपल को दस साल के लिए स्टोर करता है ताकि जरूरत पड़ने पर एडवांस टेस्टिंग की जा सके।

Similar News