SwadeshSwadesh

हिमाचल में सुबह से तीन बार लगे भूकम्प के झटके

Update: 2016-08-27 00:00 GMT

हिमाचल में सुबह से तीन बार लगे भूकम्प के झटके

शिमला। राजधानी शिमला समेत राज्य के कई भागों में शनिवार को सुबह से भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकम्प के इन झटकों का केन्द्र प्रदेश का कुल्लू जिला है। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर भूकम्प का तीसरी झटका आया। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही।

इससे पहले आज सुबह कुल्लू जिले में ही पहला झटका सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया। इसके 20-25 मिनट बाद फिर हल्के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र कुल्लू जिले में सतह से 10 किलोमीटर नीचे आंका गया है। रिऐक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है।

शिमला जिले के रामपुर व कुल्लू के आनी में भूकम्प का आभास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रामपुर में भूकम्प से कई मकानों में दरार आने की सूचना है। हालांकि अब तक भूकम्प से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गौरतलब है हिमाचल में पिछले कुछ सालों से कई बार निम्न व मध्यम तीव्रता का भूकम्प आ चुका है। साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए भूकम्प से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Similar News