SwadeshSwadesh

टोक्यो पहुंचे ओलंपिक ध्वज का भव्य स्वागत

Update: 2016-08-24 00:00 GMT

टोक्यो पहुंचे ओलंपिक ध्वज का भव्य स्वागत

टोक्यो। रियो ओलंपिक की सफलता के बाद जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे ओलंपिक ध्वज का भव्य स्वागत किया गया। ओलंपिक ध्वज एक विशेष विमान से रियो से रवाना होकर जापान के हनेदा एयरपोर्ट पहुंचा जहां पर टोक्यो के गर्वनर यूरीको कोईके ने ध्वज थामा। ध्वज के स्वागत के लिए कोईके के साथ भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी जो ध्वज का दीदार करने के लिए काफी समय से एयरपोर्ट अपनी नजरें जमाये बैठे हुये थे।

कोईके ने ध्वज थामने के बाद भीड़ को संबोधित करते हुये कहा, मैं समझता हूं कि अगले ओलंपिक की तैयारी के लिये हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। लगभग 50 वर्षां के बाद फिर से इस ध्वज को अपने देश में पाकर हम सब बहुत खुश हैं। हम सभी को एकजुट होकर इसकी सफल मेजबानी के लिये अपना योगदान देना होगा।

गौरतलब है कि 2020 में जापान दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी करेगा। इससे पहले वर्ष 1964 में टोक्यो में आखिरी बार ओलंपिक हुआ था। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा कि रियो में मिली सफलता के बाद खेलों की सफल मेजबानी करने के लिये हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिये उच्च स्तर पर काम किया जा रहा है।

Similar News