SwadeshSwadesh

दक्षिण अफ्रीका ने मोहनदास को बनाया महात्मा: मोदी

Update: 2016-07-09 00:00 GMT

दक्षिण अफ्रीका ने मोहनदास को बनाया महात्मा: मोदी

डरबन| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण अफ्रीका की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को डरबन के निकट पीटरमरीटजबर्ग रेलवे स्टेशन गए जहाँ अंग्रेज़ों ने 1893 में महात्मा गांधी को ट्रेन से नीचे उतारा थाI

प्रधानमंत्री मोदी एक छोटी ट्रेन में डरबन स्थित पेंट्रीच रेलवे स्टेशन से पीटरमरीटजबर्ग आये और स्टेशन पर उतरे जहाँ महात्मा गांधी (उस समय मोहनदास करमचंद गांधी) को रंग-भेद के मुद्दे पर ट्रेन से बाहर निकाला गया थाI इस घटना ने न केवल मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बनने में सहायता की बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी तेजी लाईI 

ज्यों ही प्रधानमंत्री स्टेशन पर उतरे, वहां उपस्थित दक्षिण अफ़्रीकी अधिकारियों और कुछ भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका हार्दिक स्वागत कियाI वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यह वह स्थान है जहां से मोहनदास महात्मा बन गएI उन्होंने कहा कि उस दिन एक वकील मोहनदास की यात्रा समाप्त हुई और एक महात्मा की यात्रा आरम्भ हुईI प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उस स्थान से बोल रहे हैं जहां पर मोहनदास नाम के एक वकील को 1893 में चलती ट्रेन से नीचे उतारा गया थाI मोदी ने कहा दक्षिण अफ्रीका की यात्रा उनके लिए एक ''तीर्थ यात्रा'' बन गयी है I

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सत्याग्रह के विषय पर आयोजित एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन कियाI उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने एक लम्बी लड़ाई लड़ी है और भारत उस लड़ाई में भागीदार रहा हैI अब दोनों देश कंधे से कन्धा मिलाकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैंI उन्होंने कहा महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगेI

प्रधानमंत्री मोदी जो अपनी पांच दिवसीय चार अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर हैं, शुक्रवार को मोज़ाम्बीक से दक्षिण अफ्रीका पहुंचे जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा से द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय को सम्बोधित कियाI

Similar News