SwadeshSwadesh

आईएएस और आईपीएस अफसरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी

Update: 2016-07-08 00:00 GMT

आईएएस और आईपीएस अफसरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली में आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली पुलिस ने अपने स्पेशल सेल के अधिकारियों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि अलकायदा के आतंकी उनको टारगेट बना सकते हैं। यह चिट्ठी अलकायदा की उस धमकी के मद्देनजर जारी की गई है, जिसमें उसने स्पेशल सेल के अधिकारियों की हत्या के लिए संदेश जारी किया है। इस संदेश के बाद खुफियां एजेसिंयां सतर्क हैं।

दिल्ली पुलिस ने भी स्पेशल सेल के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही उसने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। दिल्ली पुलिस की चिट्ठी के मुताबिक, अलकायदा के मुखिया मौलाना असीम उमर ने भारतीय मुसलमानों को नसीहत दी है कि वे भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हत्या करें। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।

इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि भारत में भी बांग्लादेश जैसे हमले हो सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की माने तो बंगाल और असम में आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक नेटवर्क है जो देश में इस तरह के हमलों को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद देश भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Similar News