SwadeshSwadesh

असम में बाढ़ से 90 हजार लोग प्रभावित

Update: 2016-07-06 00:00 GMT

असम में बाढ़ से 90 हजार लोग प्रभावित

गुवाहाटी। उत्तराखंड के साथ कुदरत की मार झेल रहे असम के सात जिलों में करीब 90 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण इन जिलों में छह हजार हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हुई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार लखीमपुर, धेमाजी, नौगांव, गोलाघाट, बिश्वनाथ,मौरीगांव तथा जोरहाट जिलों में 90 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

प्राधिकरण के अनुसार, ब्रहमपुत्र नदी सोनितपुर जिले के तेजपुर, जोरहाट के नेमतीघाट, लखीमपुर के बड़ातीघाट के सुबंसिरी, शिवसागर के दिखे, गोलाघाट शहर के धनसिरी, गोलाघाट के नुमालिगढ़ और सोनितपुर के एनटी रोड क्रॉसिंग के जिया भराली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने लखीमपुर जिले में सात राहत शिविर भी खोले हैं।

असम के करीब सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुआ है। बाढ़ के पानी से लगभग एक हजार पांच सौ हेक्टेयर फसल की भूमि जलमग्न हो गई है। इसके अलावा बाढ़ ने कई जिलों में गंभीर मोड़ ले लिया है। इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित असहाय लोगों के लिए मोरीगांव जिले में सहायता शिविर लगाया गया है।

Similar News