बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर पथराव

Update: 2016-07-29 00:00 GMT

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर पथराव

आगरा। आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गाड़ी पर क्षत्रीय महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पथराव कर विरोध प्रदर्शन किया है। पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गये हैं। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आगरा आगमन पर एत्मादपुर के कुबेरपुर चौराहे पर काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच बसपा व क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता आमने -सामने आ गये और दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गये। फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया है। घटना के बाद से दोनों ही पक्षों में तनाव बना हुआ है।

बता दें कि क्षत्रिय महासभा ने पहले से ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आगरा आने पर विरोध का ऐलान किया था। भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की बेटी व मां के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ पहले भी प्रदर्शन किया था।

Similar News