SwadeshSwadesh

हिमाचल में बारिश से जनजीवन प्रभावित

Update: 2016-07-28 00:00 GMT

हिमाचल में बारिश से जनजीवन प्रभावित

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला सहित राज्य के विभिन्न भागों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है।

शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। शिमला में रात भर बारिश का दौर थमने के बाद आज तड़के बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया।

यहां कल शाम हुई जोरदार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था। कई जगह पेड़ गिरे और भू-स्खलन हुआ। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। सिरमौर जिले में व्यापक बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और राजगढ़ से सोलन सड़क भू-स्खलन के चलते घंटों बंद रही।

Similar News