आईफोन की बिक्री 1 अरब के पार

Update: 2016-07-28 00:00 GMT

आईफोन की बिक्री 1 अरब के पार

नई दिल्ली| एप्पल का आईफोन अभी 10 साल का भी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बिक्री 1 अरब से ज्यादा हो गई है. टेक दिग्गज एप्पल ने इस मौके पर कंपनी मुख्यालय में कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित की थी जिसमें कंपनी के सीईओन ने इसका ऐलान किया गया.

एप्पल के सीईओ टिम कुक के मुताबिक पिछले सप्ताह हमने 1 अरबवां आईफोन बेचा जिसके साथ इसकी बिक्री ने 1 अरब का आंकड़ा पार कर लिया है. टिम कुक ने इस दौरान कहा, 'हम कभी ज्यादा नहीं बल्कि बेस्ट प्रोडक्ट्स बनाते हैं जो बदलाव लाते हैं'

टिम कुक के ने इस मौके पर आईफोन की तारीफ करते हुए कहा कि आईफोन दुनिया के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स में से एक बन गया है, जो सफल भी है और दुनिया को बदलने वाला है.

गौरतलब है कि पहला आईफोन 2007 में लॉन्च हुआ था और लगभग एक दशक के बाद इसकी बिक्री एक अरब हुई है. इस इवेंट के दौरान टिम कुक ने एक अरबवां आईफोन भी दिखाया.

Similar News