SwadeshSwadesh

भारत में होगी न्यू डेवलपमेंट बैंक की दूसरी बैठक

Update: 2016-07-21 00:00 GMT

भारत में होगी न्यू डेवलपमेंट बैंक की दूसरी बैठक

  

 
न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की दूसरी वार्षिक बैठक वर्ष 2017 में भारत में आयोजित की जाएगी। भारत अगले वर्ष इस बैंक के संचालक मंडल का अध्‍यक्ष होगा।
 
न्‍यू डेवलपमेंट बैंक के संचालक मंडल की शंघाई में बुधवार को आयोजित प्रथम वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। भारत दूरगामी असर वाले ढांचागत सुधारों के जरिये ‘बदलाव के लिए सुधार’ की अवधारणा का अनुसरण कर रहा है और भारत ने निवेश माहौल को बेहतर करने एवं कारोबार में और ज्‍यादा सुगमता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि न्‍यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने वर्ष 2015 में अपनी स्‍थापना के बाद एक साल पूरा कर लिया है। एनडीबी की स्‍थापना के बाद से ही इसके परिचालन की नीतियों पर अमल किया जा रहा है, सभी पांचों सदस्‍य देशों के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है और बैंक ने ग्रीन बांडों के एक निर्गम को पूरा कर लिया है। 
 
भारत सरकार के आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्‍त सचिव राज कुमार ने भारत के वित्‍त मंत्री का प्रतिनिधित्‍व किया और उनकी ओर से गवर्नर का वक्‍तव्‍य पेश किया।  

Similar News