SwadeshSwadesh

अंबुजा सीमेंट के शेयर अधिग्रहण को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Update: 2016-07-21 00:00 GMT

अंबुजा सीमेंट के शेयर अधिग्रहण को मंत्रिमंडल की मंजूरी


 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने मेसर्स अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मेसर्स होल्डिंग्स   इंवेस्टमेंट्स  लिमिटेड और बाद में शेयरों के रिवर्स मर्जर से होलकिम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के 24 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। इससे 3500 करोड़ रूपये के समतुल्‍य लेनदेन होगा। 
 
इन लेनदेन से लाफार्ज होलकिम ग्रुप भारत में अपने संचालन से महत्‍वपूर्ण लाभ प्राप्‍त करने की दृष्टि से (अंबुजा और एसीसी के मौलिक और सहायक कंपनी बन जाने के साथ) एक कारपोरेट ढांचा तैयार कर पाने में सक्षम हो जाएगा। इससे देश भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने, ऋणमुक्‍त बैलेंसशीट और नकदी प्रवाह कायम करने, आगामी विस्‍तार के लिए बड़ी संभावनाएं तैयार करने तथा रोजगार के अवसर तैयार करने में मदद मिलेगी।
 
 
 
***** 

Similar News