अमृतसर और दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन जल्द: प्रभु

Update: 2016-07-18 00:00 GMT

अमृतसर और दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन जल्द: प्रभु

अमृतसर| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि स्पेन में निर्मित टाल्गो के सफल परीक्षण के बाद अब अमृतसर और दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन जल्द की चलना शुरू हो सकती है। टैल्गो देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई है जिसकी रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

एक मेगावाट क्षमता के सौर उर्जा संयंत्र का शिलान्यास करने के बाद प्रभु ने कहा, ‘हम पहले ही 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले ट्रेन का परीक्षण कर चुके हैं और इसके परिणामों को देखने के बाद अमृतसर को हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ा जायेगा।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृतसर और लुधियान रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जायेगा।

Similar News