राहुल गांधी ने जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया
नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 17 लोगों की मौत पर अफसोस जताया है।
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करके जहरीली शराब पीने वाले मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यूपी में एटा जिले के अलीगंज इलाके में शनिवार को जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 अन्य लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उनका सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।