SwadeshSwadesh

भारत से व्यापारिक गतिविधियां बंद करे पाकिस्तान: हाफिज

Update: 2016-07-17 00:00 GMT

भारत से व्यापारिक गतिविधियां बंद करे पाकिस्तान: हाफिज 

लाहौर| भारत के जम्मू- कश्मीर में उपजी हिंसा को लेकर आतंकी हाफिज सईद और पाकिस्तानी सरकार ने काफी कुछ कहा लेकिन अब आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ मुंह खोला है। इस दौरान हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि भारत के साथ पाकिस्तान सरकार विदेश व व्यापारिक संबंध न रखे।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद किए जाने की मांग की गई है। दरअसल हाफिज सईद एक संवाददाता सम्मेलन में उपस्थितों को संबोधित कर रहा था, इस दौरान हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान को भारत से आलू और प्याज समेत अन्य सामग्रियों का व्यापार नहीं करना चाहिए।

इतना ही नहीं भारत से पाकिस्तान को उच्चायुक्त वापस करवा लेना चाहिए। उसने कश्मीर के लोगों को बरगलाने वाली बातें भी कहीं और कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को बढ़ावा देगा। उसने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन करने की अपील भी की।

Similar News