SwadeshSwadesh

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी

Update: 2016-07-10 00:00 GMT

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद ने आतंकवादी बुरहान को बताया क्रांतिकारी

नई दिल्ली जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद ने बुरहान वानी की मौत पर बड़ा बयान दिया है। उमर ने उसे क्रान्तिकारी बताया है और जमकर उसका पक्ष लिया है। उसने एक फेसबुक पोस्ट में आजाद कश्मीर का नारा भी दिया है।

उमर ने बुरहान को चे ग्वेरा से जोड़ते हुए फेसबुक पर लिखा कि, चे ग्वेरा ने कहा था कि अगर मैं मारा भी जाऊं तो मुझे तब तक फर्क नहीं पड़ता जब तक कोई और मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहेगा।"

गौरतलब है कि उमर खालिद पर देशद्रोह के आरोप हैं। उस पर आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। इसी मामले में कन्हैया कुमार समेत 21 छात्रों के नाम थे।

Similar News