SwadeshSwadesh

सीरियाई और रूसी विमानों के हमले में मारे गए 25 बच्चे

Update: 2016-06-27 00:00 GMT

सीरियाई और रूसी विमानों के हमले में मारे गए 25 बच्चे

दुबई| सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की वायु सेना और रूसी वायु सेना के विमानों ने पूर्वी सीरिया के आईएस के कब्जे वाले अल कुरिया कस्बे पर बमबारी की थी। प्रारंभिक तौर पर इस हमले में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी, जिनमें से 31 की पहचान आम नागरिकों के रूप में की गई थी।

 

अब संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी यूनिसेफ ने कहा है कि मृतकों में 25 बच्चे भी शामिल थे। यूनिसेफ ने स्थानीय सहयोगियों के हवाले से खबर दी है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने दीर अल जोर प्रांत के अल कुरिया कस्बे के मलबे से बच्चों के शवों को निकाला। दीर अल जोर का अधिकांश भाग इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में है।

सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को खबर दी थी कि अलकुरिया पर हवाई हमले सीरिया या रूस के विमानों ने किए। इसमें अनेक लोग मारे गए। दीर अल जोर प्रांत के रक्का को इस्लामिक स्टेट ने अपनी राजधानी बना रखा है। अल कुरिया के भीड़ वाले क्षेत्रों में दोपहर की नमाज के समय तीन हवाई हमले किए गए। यूनिसेफ ने इन हमलों और इनमें बच्चों के मारे जाने की निंदा की है।

Similar News