SwadeshSwadesh

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3638 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

Update: 2016-06-27 00:00 GMT

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3638 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 17 जून को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 59.21 करोड़ डॉलर बढक़र 363.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जबकि इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23.1 करोड़ डॉलर घटकर 363.2 अरब डॉलर पर पहुँच गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढऩे की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई जोरदार वृद्धि थी, जो विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

जानकारी के अनुसार हालांकि इस हफ्ते के दौरान सोने का आरक्षित भंडार 20.3 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ विशेष निकासी अधिकार 10 लाख डॉलर घटकर 1.5 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का भंडार 12 लाख डॉलर घटकर 2.4 अरब डॉलर पर पहँुच गया।

 

Similar News