SwadeshSwadesh

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को एकमात्र रजत पदक

Update: 2016-06-20 00:00 GMT

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को एकमात्र रजत पदक

अंताल्या| भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे और आखिरी चरण में सिर्फ मिश्रित रिकर्व वर्ग में एकमात्र रजत पदक जीता। सुबह के सत्र में भारतीय महिला रिकर्व टीम की सदस्य दीपिका, लक्ष्मीरानी मांझी और बांबायला देवी लैशराम अपना खाता नहीं खोल सकी और कांस्य पदक के मुकाबले में इटली से 1-5 से हार गई।

शाम को दास रोमांचक शूटआफ में वूजिन किम से 5-6 से हार गए। भारतीय महिला कंपाउंड टीम कल ही कांस्य पदक का प्लेआफ मुकाबला हार गई थी।पुरूष रिकर्व टीम भी ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सकी।

मिश्रित वर्ग में भारत के अतनु दास और दीविका कुमारी को कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बोंचान कू और मिसुन चोइ ने 5-1 से हरा दिया।

Similar News