SwadeshSwadesh

अनचाही कॉल्स-एसएमएस से छुटकारा दिलाएगा ये ऐप

Update: 2016-06-02 00:00 GMT

अनचाही कॉल्स-एसएमएस से छुटकारा दिलाएगा ये ऐप

अनचाही कॉल्स-एसएमएस से बचाने के लिए ट्राई ने लॉन्च किया APP अब तक अनचाहे कॉल्स की शिकायत के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था।

अगर आप भी अपने फोन पर टेलीमार्केट्स के अनचाहे कॉल्स और मैसेज से परेशान रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलिकॉम रेगुलेटर एथॉरिटी (TRAI) ने अब एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसे डाउनलोड करके आप अनचाही कॉल्स को रोकने के साथ-साथ उनकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप पर यह भी चेक किया जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया। इस ऐप का नाम ‘Do Not Call Services’ है।

ट्राई की तरफ से बयान जारी करके बताया गया है कि इस ऐप को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए आया है, पर ट्राई की तरफ से जल्द ही आईओएस के लिए भी इसे लाने की बात कही गई है।

 

Similar News