राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
जोधपुर| राजस्थान के जोधपुर में एयरफोर्स के एक लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जोधपुर में एयरफोर्स का मिग 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान के एक मकान से टकराने की खबर है। एक रिहाइशी इलाके में इस विमान के गिरने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। विमान के क्रैश होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि जोधुपर के कुड़ी भगतसनी इलाके में यह विमान क्रैश हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई है।