SwadeshSwadesh

अपहृत महिला की सुरक्षित रिहाई को भारत-अफगान सरकार प्रयासरत

Update: 2016-06-11 00:00 GMT

अपहृत महिला की सुरक्षित रिहाई को भारत-अफगान सरकार प्रयासरत

नई दिल्ली। भारत और अफगान सरकार एक एनजीओ के लिए काम करने वाली अपहृत महिला की तलाश में विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। महिला के भाई ने ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ में काम करने वाली भारतीय महिला जूडिथ डिसूजा(40) का शुक्रवार को अपहरण हो गया था। यह महिला आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क की कर्मचारी है और उसका परिवार कोलकाता में रहता है। महिला के भाई जेरोम डिसूजा ने लिखा है कि अभी के लिये, भारत और अफगानिस्तान की सरकारें मिलकर विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही हैं।

माना जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं के आतंकियों से संबंध हो सकते हैं। फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से महिला की सुरक्षित घर वापसी की दुआयें की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय दूतावास ने यह मामला अफगानिस्तान के अधिकारियों तक पहुंचाया है और महिला की जल्द रिहाई के लिए तमाम तरह की कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही सरकार कोलकाता में महिला के परिवार से भी संपर्क में है।

Similar News