ये पांच कीबोर्ड शॉर्टकट्स कंप्यूटर में करेंगे आपका काम आसान
कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन अधिकतर यूजर्स को की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में पता नहीं होता। जबकि, ये कमांड काम को काफी आसान बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में, जिन्हें आप 1 मिनट में सीख सकते हैं...
1. Ctrl+N- इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।
2. Ctrl+1- ओपन टैब को सिलेक्ट करने के लिए। यानी अगर आपके ब्राउजर पर चार टैब ओपन हैं तो पहले टैब के लिए Ctrl+1, दूसरे टैब के लिए Ctrl+2 शॉर्ट कट की (Key) का इस्तेमाल करें।
3. Ctrl+9- इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।
4. Ctrl+Shift+T- इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।
5. Alt+F4- इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।