अब खुद से ठीक करें स्मार्टफोन की टूटी हुई स्क्रीन...जानें कैसे

Update: 2016-05-06 00:00 GMT

अब खुद से ठीक करें स्मार्टफोन की टूटी हुई स्क्रीन को

आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन जब टूट जाती है तो बहुत गुस्सा आता है और परेशानी होती है लेकिन कुछ ऐसे भी उपाय है जिनसे आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप खुद अपने फोन की रिपयेरिंग कर सकेंगे।

फोन की स्क्रीन अगर हल्की से टूटी है तो उसपर स्क्रीन गार्ड लगाकर उसका उपयोग कर सकते है। बस ध्यान देना होगा कि स्क्रीन पर ज्यादा दवाब न पड़े। इसके अलावा आप क्लियर रिपेयटर टेप का यूज कर सकते है। यह स्क्रीन पर टेप की तरह आसानी से चिपक जाता है। आप इसे ऑनलाइन बुक करा सकते है। विदेशो में फोन की टूटी स्क्रीन के लिए इसका बहुत इस्तेमाल होता है।

आप खुद अपने फोन की स्क्रीन को रिपेयर करने से डर रहे है तो सोशल मीडिया से मदद मांग सकते है। बस आपको अपने फोन के पार्ट्स से रिलेटेड जानकारी मांगनी होगी। आप ऐसे फोन की जानकारी ले सकते है जो पूरी तरह बेकार हो लेकिन उसकी स्क्रीन ठीक हो। फिर इस फोन की स्क्रीन अपने फोन की टूटी स्क्रीन से बदल सकते है और सोशल मीडिया पर बताएं गए पार्ट्स मिल जाने पर रिपेयरिंग कॉस्ट आपको कम ही पड़ेगी।

आप चाहें तो ऑनलाइन स्टोर से रिफर्बिश फोन भी खरीद सकते है। बस ध्यान रहे कि इनका मॉडल वही हो जो आपके फोन का है। यह फोन कम कीमत में उपलब्ध हो जाते है और आप इनकी स्क्रीन का उपयोग आप अपने स्मार्टफोन के काम के लिए उपयोग कर सकते है।

टूटा फोन इस्तेमाल के लायक भी नहीं होता और न ही यह सेहत के लिए ठीक होता खासकर अगर इसकी स्क्रीन बुरी तरह चकनाचूर हुई है।अगर आप खुद रिपेयर नहीं कर पा रहें, मार्केट में इसकी रिपेयरिंग कॉस्ट ज्यादा आ रही है और यह इतनी बुरी हालत में है कि इस्तेमाल नहीं हो सकता तो बेहतर होगा कि आप इसे बेच दें। बेशक यह महंगा फोन कम दाम में बिकेगा लेकिन घर में पड़ा तो बेकार ही रहेगा, इसलिए जितना भी दाम मिले आखिर में इसे बेच ही दें।

Similar News