SwadeshSwadesh

जल्दी होती है थकान तो लें ये आहार

Update: 2016-05-06 00:00 GMT

जल्दी होती है थकान तो लें ये आहार


आज की इस भागदोड़ भरी जिंदगी में जरुरी है कि हमारा स्टेमिना बढ़िया हो। व्यक्ति की दिनचर्या में कई थकान भरे काम होते है जिनसे जल्द ही थकान महसूस होने लग जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए जरुरी है अच्छा स्टेमिना। जिन लोगों को थकान जल्दी होने लगती है उन्हें अपना स्टेमिना इनक्रीज करने की जरुरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे जो आपका स्टेमिना बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे...


1. स्टेमिना बढ़ाने के लिए आपका संतुलित आहार का सेवन करना बहुत जरुरी है। संतुलित आहार आपको स्वस्थ और फुर्तीला बनाने में मदद करेगा। इससे आप हर काम अच्छे से पूरा कर पाएंगे।

2. अगर आप सुबह लंबी दोड़ लगते है तो आपको नाश्ते में केला लेना चाहिए। केले में फाइबर और नेचुरल सुगर होती है। जिसका सेवन करने से आपको उर्जा मिलती है। ये आपका स्टेमिना बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।

3. चुकन्दर को आप सलाद बना कर या इसका जूस बनाकर ले सकते। इसमें विटामिन और मिनरल्स होते है जो उर्जा बढ़ाने में मददगार है। इसके सेवन के बाद शरीर को काफी मात्र में एनेर्जी मिलती है।

Similar News