आईसीएसई का परीक्षाफल घोषित, चमके आगरा के होनहार
आगरा। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई ने) 10 वीं (आईसीएसई) और 12 वीं ( आईएससी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10 वीं में सेंट पॉल चर्च कॉलेज के समर्थ गोयल के 97. 8 और सेंट एंथनी कॉलेज की खुशी अग्रवाल ने 97. 6 फीसद अंक आए हैं। वहीं 12 वीं में सेंट एंथनी की खुशवीर कौर के 98 फीसद अंक आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के सेंट पीटर्स, सेंट कॉनरेडस, सेंट पाल चर्च कॉलेज, सेंट जॉर्जेज, सेंट एंथनी सहित 10 कॉलेजों के करीब 1400 छात्रों ने आईसीएसई की परीक्षा दी थी। वहीं, 12 वीं परीक्षा में करीब 900 छात्र शामिल हुए थे। दोपहर तीन बजे सीआईएसई की वेबसाइट पर परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है, इसके साथ ही कॉलेज की लॉग इन आईडी में भी परीक्षाफल अपलोड किया गया। छात्रों ने दोपहर तीन बजे इंटरनेट पर अपना परीक्षाफल देख लिया, इसके साथ ही साथी छात्रों और कॉलेज में फोन घनघनाने लगे। खुशी से छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए।