SwadeshSwadesh

मई अंत तक दस्तक देगा केरल में मॉनसून

Update: 2016-05-05 00:00 GMT

मई अंत तक दस्तक देगा केरल में मॉनसून

 

 

सरकार द्वारा बुद्धवार को जानकारी दी गई है कि मॉनसून मई के अंत या जून के शुरुआत तक केरल में में दस्तक दे देगा। देश के अधिकतर हिस्सों में सूखा और पानी की किल्लत के कारण यह ख़बर लोगों को कुछ हद तक राहत दे सकती है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी , "मई अंत या जून के शुरुआत में मॉनसून के दक्षिण केरल में दस्तक देने की संभावना है. इस बारे में औपचारिक पूर्वानुमान 15 मई को जारी किया जाएगा " । उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल (2005 से 2014) में मौसम विभाग का केरल में मॉनसून आने का पूर्वानुमान सटीक रहा है

भारतीय मौसम विभाग और कुछ अन्य संस्थाओं के मुताबिक इस साल सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।पिछले दो दिनों में 3 और 4 मई को हिमालय की तलहटी में मध्यम बारिश हुई, जबकि ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंध्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों, केरल और तमिलनाडु में  हल्की बारिश देखने को मिली ।

Similar News