रविशंकर को एनजीटी से झटका, एक हफ्ते में जमा कराए 4.75 करोड़

Update: 2016-05-31 00:00 GMT

रविशंकर को एनजीटी से झटका, एक हफ्ते में जमा कराए 4.75 करोड़

नई दिल्ली। आर्ट ऑफि लिविग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल (एनजीटी) से बडा झटका लगा है। एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग का 4.75 करोड़ रुपये की बैंक गारटी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। साथ ही संस्था पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए आदेश दिया कि वह एक हफ्ते के अंदर सारा पैसा जमा कराए।

दिल्ली में वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के दौरान नियमों की अनदेखी पर एनजीटी ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पर 5 करोड़ जुर्माना लगाया था, जिसमें से संस्था ने सिर्फ 25 लाख रुपये जमा किए और प्रोग्राम खत्म होने के बाद 4.75 करोड़ रुपये नहीं दिए। आर्ट ऑफ लिविंग ने इसके बदले बैंक गारंटी देने की बात कही थी।

मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग की इस दलील को खारिज कर दिया और कहा कि आपको प्रोग्राम करने की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि आप रकम समय पर चुकाएंगे। लेकिन आप रकम चुकाने के बजाय अपने वादे से मुकर गए और फिर ये रकम न चुकानी पड़े उसके लिए आपने ढेरों याचिकाएं लगा दीं।

Similar News