SwadeshSwadesh

कल से पडेगी महंगाई की मार- रेस्टोरेंट में खाना, मूवी, रेल व हवाई सफर होगा महंगा

Update: 2016-05-31 00:00 GMT

कल से पडेगी महंगाई की मार- रेस्टोरेंट में खाना, मूवी, रेल व हवाई सफर होगा महंगा


नई दिल्ली। एक जून यानी कल बुधवार से आर्थिक मोर्चे पर सरकार के कड़े फैसले का बोझ आम आदमी पर पडऩे वाला है। सरकार का आधा प्रतिशत कृषि सेस यानी कृषि उपकर कल से प्रभावी हो जायेगा, जो सर्विस टैक्स में जुड़ेगा और उपभोक्ता सेवाएं व वस्तुएं आधा प्रतिशत अधिक मजबूत हो जायेंगी।

कल से सर्विस टैक्स 15 प्रतिशत हो जायेगा। एक जून से रेस्टोरेंट में खाना खाना, मल्टीप्लेक्स या थियेटर में मूवी देखना, हवाई जहाज या ट्रेन की यात्रा करना, क्रेडिट कार्ड व डेविट कार्ड से खरीदारी, घूमना आदि आधा प्रतिशत महंगी हो जायेंगी।

इसके दस लाख रुपये से ऊपर की गाडी की खरीद पर भी कल से एक प्रतिशत लक्जरी टैक्स लागू होगा, जिससे वे भी एक प्रतिशत अधिक महंगी हो जायेंगी। इसके अलावा पांच लाख से अधिक की नकद ज्वेलरी खरीद पर एक प्रतिशत टैक्स लगेगा, जो ज्वेलर्स आपसे खरीदारी के समय ही काट लेगा। पहले केंद्र सरकार ने यह सीमा दो लाख रुपये की रखी थी, जिसे विरोध के बाद बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया गया।

 

Similar News