अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में हर दिन सुनवाई पर सहमत हुए नरेंद्र गिरि व हाशिम अंसारी

Update: 2016-05-31 00:00 GMT

अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में हर दिन सुनवाई पर सहमत हुए नरेंद्र गिरि व हाशिम अंसारी

अयोध्या। अयोध्या में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से मिले और दोनों ने राम मंदिर बाबरी मस्जिद के विवाद को सुलझाने पर बात की। हाशिम अंसारी के साथ करीब आधा घंटे तक चली बातचीत के दौरान नरेंद्र गिरी के साथ कई साधु साथ थे।

अंसारी से बातचीत के बाद महंत ने कहा कि हम इस विवाद में बातचीत के जरिए समाधान तक पहुंचने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। समझौता जो भी हो, शांतिपूर्ण होना चाहिए और दोनों समुदायों को स्वीकार्य होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई हो और सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह दोनों पक्षों को मंजूर होगा।

वहीं हाशिम अंसारी ने कहा कि हम हमेशा से बात करने के लिए तैयार हैं। हमें इस विवाद का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकाल लेना चाहिए, जिससे दोनों समुदाय के लोग सहमत हों।

Similar News