SwadeshSwadesh

बीसीसीआई के सामने रखूंगा गेल का मुद्दाः राजीव शुक्ला

Update: 2016-05-25 00:00 GMT

बीसीसीआई के सामने रखूंगा गेल का मुद्दाः राजीव शुक्ला


नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने के मुद्दे को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के समक्ष उठाने का फैसला किया।

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा कि क्रिकेटरों को उचित व्यवहार करना होगा। खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान किसी के साथ भी अनुचित व्यवहार नहीं करे। उन्हें मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उनके इस तरह के बयान उचित नहीं है। मैं इस मामले को बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और आरसीबी के प्रबंधन के सामने रखूंगा।

कैरेबियाई बल्लेबाज गेल ने हाल ही में महिला पत्रकार के साथ हुए साक्षात्कार में उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इससे पहले भी गेल अपने बयानों के चलते विवादों में रहे हैं। उनके इस व्यवहार के चलते ही बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्से ने उन्हें अपने आगामी सत्र से बाहर कर दिया।

Similar News