SwadeshSwadesh

भारत की बढ़ती ताकत

Update: 2016-05-23 00:00 GMT

भारत की बढ़ती ताकत

भारत ने एक बार फिर से अपनी बैलेस्टिक पृथ्वी दो का परीक्षण कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह मिसाइल न्यूक्लियर हथियारों के साथ 350 किलोमीटर तक दुश्मन पर वार कर सकती है। पिछले दिनों जब भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था तब पाकिस्तान काफी बौखला गया था और उसने इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही थी। लेकिन भारत ने इसकी परवाह किए बगैर ही पृथ्वी दो का सफल परीक्षण कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। स्वदेशी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद दुनिया में खलबली मचनी तय थी। क्योंकि अभी तक दुनिया में इस तरह की मिसाइल अमेरिका, रुस, ब्रिटेन जैसे देशों के पास ही रही हैं। भारत के इस परीक्षण के बाद से निश्चित तौर पर पाकिस्तान को आपत्ति होनी ही थी और उसने अपनी आपत्ति यह कहकर जाहिर कर दी कि इससे रीजन में पावर बैलेंस बिगड़ जाएगा। हालांकि भारत की नीति हमेशा से सिर्फ अपनी सुरक्षा पर जोर देना रहा है और पहले हमला न करने के लिए वह हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। लेकिन इस ताकत के हासिल होने के बाद दुश्मन देशों को अपने ही आप चेतावनी मिल गई है। पाकिस्तान के बौखलाने के पीछे के कई कारण हैं। भारत के मोर्चे पर पाकिस्तान को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं। पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ते गठजोड़ को अमेरिका ने जिस तरह से नेस्तनाबूद किया है, उससे भी पाकिस्तान की परेशानी बढ़ गई है। दूसरी ओर भारत व अमेरिका के संबंध भी पहले से प्रगाढ़ हो रहे हैं। यह सब तो चल ही रहा था कि भारत ने अपने नक्शे से निजी संस्थानों द्वारा छेड़-छाड़ को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से संसद में लाए जा रहे नये कानून का मसौदा तैयार कर आग में घी डालने का काम कर दिया। यानि की भारत की कूटनीति के चलते पाकिस्तान चारों तरफ से घिरता जा रहा है। चाहे वह चीन को लेकर उसके बढ़ते संबंध हों या फिर सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे भारत के इंतजाम। जिस तरह से इस मिसाइल की वैज्ञानिकों द्वारा खूबियां बताई गई हैं, उसके अनुसार 1000 किलोग्राम परमाणु क्षमता की ये मिसाइल 350 किमी तक का लक्ष्य भेद सकती है। यानी इसके दायरे में लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहर आते हैं। साथ ही चीन के भी कई इलाके निशाने पर रहेंगे।

Similar News