पठानकोट हमला: सेना ने पाक के आरोपों को नकारा, कहा-सुनियोजित हमला

Update: 2016-05-20 00:00 GMT

पठानकोट हमला: सेना ने पाक के आरोपों को नकारा, कहा-सुनियोजित हमला

जम्मू| पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले में ‘अंदरूनी लोगों की भूमिका’ के पाकिस्तान के आरोपों से सेना ने आज इंकार किया और कहा कि यह सीमा पार से सुनियोजित और प्रायोजित हमला था।

सेना के पश्चिमी कमान के कमांडिंग ऑफिसर (जीओसी इन सी) लेफ्टिनेंट जनरल के जे सिंह ने एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादी हमले की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किसी ‘अंदरूनी व्यक्ति’ की भूमिका से इंकार किया है।

उन्होंने कहा, ‘एनआईए ने गहन जांच की और कहा कि किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ नहीं है। पाकिस्तानी टीम का बयान गलत है।’ सिंह ने कहा कि वायुसेना अड्डे पर हमला सीमा पार से ‘सुनियोजित और प्रायोजित’ था।

Similar News