आतंकी कार्रवाई का शिकार हो सकता है मिस्त्र का विमान: अमेरिका

Update: 2016-05-20 00:00 GMT

आतंकी कार्रवाई का शिकार हो सकता है मिस्त्र का विमान: अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने यह आशंका जताई है कि मिस्र की विमानन कंपनी इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या 804 किसी आतंकी कार्रवाई की शिकार हो सकती है। संभवत: विमान में पहले से रखे बम के जरिये उसे गिरा दिया गया। यह विमान गुरुवार को पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय लापता हो गया था। इसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल 66 लोग सवार थे।

विमान का ब्लैक बॉक्स न मिलने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाएगा कि विमान के लापता होने से पहले आखिरकार क्या हुआ था। लेकिन कुछ संकेत संभावित आतंकवादी हमले की ओर इशारा कर रहे हैं। मैककॉल ने कहा कि जाहिर है कि आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं हैं। विमान काहिरा, तूनिस और पेरिस में था तो ऐसा हो सकता है कि पेरिस हवाईअड्डे पर ही विमान में बम रख दिया गया हो या फिर विमान में पहले से ही बम रखा हो सकता है।

इजिप्ट एयर के अधिकारियों का कहना है कि एयरबस ए-320 गुरुवार को स्थानीय समयानुसार तडक़े 2.45 बजे मिस्र के हवाईक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद लापता हो गया। इसमें मिस्र के 30, फ्रांस के 15, इराक के दो और अल्जीरिया, बेल्जियम, पुर्तगाल, ब्रिटेन, कनाडा, चाड, कुवैत, सऊदी अरब और सूडान का एक-एक नागरिक सवार थे। इजिप्ट एयर ने गुरुवार को कारपाथोस के पास लापता विमान का मलबा मिलने से संबंधित देश के विदेश मंत्रालय की खबर की पुष्टि की।

Similar News