SwadeshSwadesh

कुनशान बैडमिंटन टूर्नामेंट बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा भारत

Update: 2016-05-14 00:00 GMT

थामस और उबेर कप में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा भारत

कुनशान। भारतीय महिला टीम साइना नेहवाल की अगुवाई में यहां शुरू हो रहे थामस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय महिला टीम को 2014 की उपविजेता जापान,आस्ट्रेलिया और जर्मनी के साथ रखा गया है। पहले दिन भारतीय महिला टीम का सामना आस्ट्रेलिया से होगा । इसके बाद उसे जर्मनी और जापान से खेलना है।

एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार साइना और पी. वी. सिंधू पर होगा। तीसरे एकल खिलाड़ी का चयन रूत्विका शिवानी गड्डे, तन्वी लाड और पी सी तुलसी में से किया जाएगा। टीम में तीन एकल और दो युगल खिलाड़ी हैं। युगल में 2010 राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के साथ एन. सिक्की रेड्डी और के मनीषा उतरेंगे।

वहीं,सिताराहीन पुरूष टीम की राह काफी कठिन है। थामस कप में अजय जयराम भारतीय चुनौती पेश करेंगे जबकि दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी के श्रीकांत यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे और एच एस प्रणय के पैर में चोट लगी है। इनकी गैर मौजूदगी में दारोमदार बी साई प्रणीत, राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा और उसके बड़े भाई सौरभ पर होगा ।

Similar News