SwadeshSwadesh

रिलायंस के ये दो शानदार स्मार्टफोन, कीमत 4,799

Update: 2016-05-13 00:00 GMT

रिलायंस के ये दो शानदार स्मार्टफोन, कीमत 4,799 


रिलायंस रिटेल का लाइफ ब्रांड लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। अब बाजार में जल्द ही Lyf के दो नए स्मार्टफोन्स Flame 2 और Wind 4 आएंगे। फिलहाल ये कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि Lyf Flame 2 की कीमत 4,799 रुपये है जबक‍ि Wind 4 की कीमत 6,799 रुपये रखी गई है।

इन सभी स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स को छोड़ दें तो सभी लगभग एक जैसे ही हैं। यह दोनों 4G LTE सपोर्ट करते हैं और इनमें हाई डेफिनिशन कॉल क्वालिटी के लिए VoLTE सपोर्ट दिए गए हैं।
Lyf Flame 2 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 4 इंच की डिस्प्ले और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है। दोनों सिम स्लॉट में 4G सिम लगाए जा सकते हैं। इसमें मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी बैट्री 1,500mAh की है और यह 8 घंटे तक का टॉकटाइम बैकअप दे सकती है।

Similar News