SwadeshSwadesh

सीरिया में हवाई हमलों में मारे गए अलकायदा के कई आतकी: अमेरिका

Update: 2016-04-07 00:00 GMT

सीरिया में हवाई हमलों में मारे गए अलकायदा के कई आतकी: अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सीरिया में मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत हवाई हमलों में अलकायदा के कई आतंकवादी मार गिराए गए हैं। बुधवार को इसका खुलासा करते हुए मैथ्यू एलेन ने बताया है कि युद्धग्रस्त देश सीरिया में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले जारी है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवादियों का सफाया करने के लिए प्रतिबदध है, इसीलिए निरंतर उनके ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत विगत दिनों आतंकवादियों को फिर से निशाना बनाते हुए फिर से हमला किया गया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की संख्या का पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी हमलों में एक दर्जन से अधिक आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अमेरिका ने यह हमला सीरिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। इस हमले में अलकायता के प्रवक्ता अबू फिरास अल सूरी को भी मार गिराया गया है।

Similar News