SwadeshSwadesh

मछुआरों की रिहाई के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Update: 2016-04-30 00:00 GMT

मछुआरों की रिहाई के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को राज्य के 34 मछुआरों और 88 नौकाओं को श्रीलंकाई कैद से आजाद कराये जाने की मांग की । इनमें से 21 मछुआरों और तीन नौकाओं को 27 अप्रैल को श्रीलंकाई नौसेना ने हिरासत में लिया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिठ्ठी लिखकर जयललिता ने कहा कि 27 अप्रैल को रामनाथापुरम जिले के रामेश्वरण फिशिंग बेस से तीन परंपरागत नौकाओं सहित 22 मछुआरों को हिरासत में लेकर श्रीलंकाई नौसेना थालाइमान्नार, श्रीलंका ले गयी। जब उन्हें हिरासत में लिया गया उस समय वह अपने परांपरागत जलक्षेत्र पाल्क बेय मे मछली पकड़ रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को नहीं मानना चाहिये कि श्रीलंका से जुड़ी उसकी अन्तरराष्ट्रीय जल सीमा से जुड़े प्रश्नों का समाधान हो चुका है। उन्होंने कहा कि 1974 और 1976 के समझौतों की संवैधानिक वैधता को बेहद ही तथ्यात्मक और कानूनी तौ पर वैध कारणों के चलते उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है।

Similar News