बम फटने से युवक झुसला

Update: 2016-04-27 00:00 GMT

बम फटने से युवक झुसला 

आगरा। थाना खेरागढ़ में बम फटने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। उसे जीवन रेखा हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भिलावली में मंगलवार को तीन बारात आई थीं। बारातों में जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान किसी तरह एक बम बिना चले रह गया। बुधवार सुबह 14 वर्षीय योगेश पुत्र छोटेलाल की नजर उस बम पर पड़ गई। उसने उसे उठा लिया और चलाने लगा। वह नहीं चला तो उसमें मुंह से फूंक मारने लगा। इस दौरान बम फट गया, जिससे वह बुरी तरह जल गया। आनन-फानन में उसे भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों के मताबिक वह खतरे से बाहर है।

Similar News