SwadeshSwadesh

बाबा रामदेव का दावा एक साल में कमाया 5,000 करोड़ रुपए

Update: 2016-04-26 00:00 GMT

बाबा रामदेव का दावा एक साल में कमाया 5,000 करोड़ रुपए


नई दिल्ली। पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड को देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली उपभोक्ता वस्तु उत्पादक (एफएमसीजी) के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 में 5,000 करोड़ रुपये मुनाफा अर्जित करने का दावा किया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 2500 करोड़ रुपये अधिक है।

योगगुरू ने बताया कि चार साल में पतंजलि का कारोबार 1100 प्रतिशत बढ़ा है। 2015-2016 में यह पांच हजार करोड़ रहने का अनुमान है, जबकि अगले वित्तीय वर्ष में यह दोगुना होकर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के दम पर पतंजलि जल्द ही तीन विदेशी कंपनियों का शीर्षासन करा देगी। 

रामदेव ने पतंजलि की सफलता का कारण सात्विक विचार को बताया। उन्होंने कहा कि पतंजलि 1000 टन उत्पाद किसानों से सीधे खरीदती है। 42.5 करोड़ रुपये का हमारा पतंजलि दंतकांति ब्रांड है। उन्होंने कहा कि हम झूठे दावे कर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं बेचते हैं कि लगाओगे तो गोरे हो जाओगे और पहले से गोरे आदमी को विज्ञापन में नहीं दिखाते। 

Similar News