SwadeshSwadesh

यहां आत्महत्या करने आते है पक्षी!

Update: 2016-04-25 00:00 GMT

यहां आत्महत्या करने आते है पक्षी!

आपने अब तक इंसानों के आत्महत्या करने की बात तो सुनी होगी लेकिन पक्षियों के आत्महत्या करने के बारे में शायद ही सुना हो। आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे है जहां भारी संख्या में पक्षी अपनी मर्जी से मौत को गले लगाते है।

भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम में एक घाटी है ज‌िसे जट‌िंगा वैली (जतिंगा वैली) कहते हैं। यहां जाने पर आपको पक्ष‌ियों के आत्म हत्या करने का नजारा खुद द‌िख जाएगा। इस घाटी में मानसून के मौसम में पक्षी यहाँ अपनी जान देते है। कहा जाता है कि अमावस और कोहरे वाली रात को पक्ष‌ियों के आत्म हत्या करने के मामले अध‌िक देखने को म‌िलते हैं। यहां रहने वाले लोगों का यह मानना है कि यह भूत-प्रेतों और अदृश्य ताकतों का काम है।

जबक‌ि वैज्ञान‌िक कहते है यहां तेज हवाओं से पक्ष‌ियों का संतुलन ब‌िगड़ जाता है और वह आस-पास मौजूद पेडों से टकराकर घायल हो जाती हैं और मर जाती हैं। अब बात चाहे जो भी हो लेक‌िन यह स्‍थान पक्ष‌ियों के आत्म हत्या के कारण दुन‌िया भर में रहस्य बना हुआ है।

Similar News