11 साल में की 10 शादियां!

Update: 2016-04-21 00:00 GMT

11 साल में की 10 शादियां!

आज हम आपको किसी सीरियल-किलर या किसर के बारे में नहीं बल्कि एक सीरियल-दुल्हन के बारे में बता रहे हैं, जो शादियों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।

ब्रिएंटॉस नाम की सीरियल-दुल्हन ने 11 सालों में 10 शादियां करके एक अलग ही रिकॉर्ड बना डाला है। गजब की बात ये है कि उनका ये राज उनके एक भी पति को नहीं पता है।

ब्रिएंटॉस ने ये शादियां इतनी चालाकी से की हैं कि उसका कोई भी पति किसी दूसरे पति के बारे में नहीं जानता है। हालांकि ये सीरियल दुल्हन असल में एक अपराधी है, जो बिना तलाक लिए ही एक के बाद एक शादियां करती जा रही है।

हालांकि इतनी शादियों के बारे में ब्रिएंटांस का कहना है कि उसने तलाक के लिए अर्जियां भी दाखिल की थी। लेकिन अभी तक किसी से भी उसका तलाक कानूनी रूप से नहीं हो पाया है।

Similar News