SwadeshSwadesh

अनजान नंबर से आ रहे हैं मैसेज...तो ऐसे लगाएं पता

Update: 2016-04-16 00:00 GMT

अनजान नंबर से आ रहे हैं मैसेज...तो ऐसे लगाएं पता


बहुत बार आपका नंबर न चाहते हुए भी कुछ ऐसे लोगों तक पहुंच जाता है जिन्हें आप न जानते है और न ही आपने उन्हें नंबर दिया, ऐसा होना बहुत आम सी बात है, किन यह आम बात परेशानी का सबब तब बन जाती है जब आपको अनजाने मैसेजेस आने लगे और आप चाहकर भी पता न लगा सकें कि आखिर आपको ऐसे अनवांटेड मैसेज सेंड करने वाला है कौन, लेकिन एक सिंपल सी ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं कि आपको अनवांटेड मैसेज भेजने वाला कौन है और उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं, यहां तक कि उसकी लोकेशन भी जान सकते हैं।


 

1. अनवांटेड मैसेज से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में ट्रू मैसेंजर एप को इंस्टॉल करें।

2. इंस्टॉल होने के बाद जैसे ही इस एप को ओपन करेंगे आपसे नंबर मांगा जाएगा।

3. नंबर वेरिफाइ करने के बाद आपको अपना नाम, इमेल आइडी की जानकारी मुहैया करानी होगी।

4.फिर आपके फोन में उपलब्ध बाय डिफॉल्ट मैसेज सर्विस की जगह ट्रू मैसेंजर सर्विस के इस्तेमाल के लिए एक्सेप्टेंस मांगी जाएगी।

5.अब जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो ट्रू मैसेंजर सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।

Similar News