SwadeshSwadesh

अब याहू मेल एप से करें कई सारे मेलबाक्सों पर काम

Update: 2016-04-16 00:00 GMT

अब याहू मेल एप से करें कई सारे मेलबाक्सों पर काम

तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी याहू ने गुरुवार को नए याहू मेल एप की घोषणा की जिससे प्रयोगकर्ता काई सारे मेलबॉक्सों पर एक ही एप के अंतर्गत काम कर पाएंगे तथा अपनी फाइलों को गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स या इमेज फार्मेट में टंबलर पर भेज सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘गूगल डाइव को एक्सेस मुहैया कराने के लिए शुक्रिया, साथ ही टंबलर को भी। क्योंकि इससे प्रयोक्ता अब अपनी तस्वीरें शीघ्रता से इन्हें भेज पाएंगे।’’

याहू मेल एप के अंदर मेल भेजते समय टंबलर के उस समय दुनिया में चर्चित जीआईएफ फाइल को भी साथ में अटैच कर भेज सकेंगे। प्रयोक्ता एक सुंदर जीआईएफ के लिए विभिन्न श्रेणियों जैसे लव, एलओएल, क्यूट, चीयर्स, फेल, खुश आदि के जीआईएफ भेज सकेंगे। इन्हें महज एक क्लिक से अपने मेल के साथ अटैच किया जा सकता है।

पहली बार याहू मेल में क्लाउड आइकॉन कंपोज के साथ दिखेगा। इसमें आपसे आपके  एकाउंट को गूगल ड्राइव या ड्रॉपबाक्स के साथ जोडऩे के बारे में पूछा जाएगा।
याहू मेल ऐप का नवीनतम अपडेट आईओस 4.3 और एंड्रायड 5.4 डिवाइसों के लिए उपलब्ध है।

Similar News