SwadeshSwadesh

अब बिना इंटरनेट एडिट करें कोई भी ई-मेल

Update: 2016-04-15 00:00 GMT

अब बिना इंटरनेट एडिट करें कोई भी ई-मेल

सफर के दौरान लैपटॉप से जरूरी ई-मेल भेजना है और इंटरनेट कनेक्शन बार-बार धोखा दे रहा है तो ‘ऑफलाइन जीमेल’ का इस्तेमाल आपके लिए खासा मददगार साबित हो सकता है।

इसके जरिए आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने ई-मेल को एडिट भी कर सकते हैं। ऑफलाइन फीचर के इस्तेमाल के लिए जीमेल की ‘सेटिंग्स’ में जाएं। वहां ऊपर दाईं ओर ‘ऑफलाइन’ का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद नीचे Launch Gmail Offline का विकल्प नजर जाएगा। उसे चुनने पर क्रोम वेब स्टोर खुल जाएगा।

यहां ‘जीमेल ऑफलाइन’ का विकल्प मिलेगा। उसके दाईं ओर ‘विजिट वेबसाइट’ का बटन मौजूद होगा। उस पर क्लिक करने पर डिस्प्ले पर दो विकल्प नजर आएंगे। इनमें से Allow offline mail का विकल्प चुन लें।

Similar News