SwadeshSwadesh

मणिपुर : उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में मेजर अमित शहीद

Update: 2016-04-14 00:00 GMT

मणिपुर : उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में मेजर अमित शहीद

तामेंगलान्ग। मणिपुर में एनकाउंटर के दौरान आर्मी के मेजर अमित देशवाल शहीद हो गए हैं। आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान उन्हें गोलियां लगी थीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

यह एनकाउंटर मणिपुर के तामेंगलान्ग जिले के घने जंगल में हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान जेलियानग्रोंग यूनाईटेड फ्रंट के आतंकियों ने स्पेशल फोर्स पर छिपकर हमला किया। दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं।

मेजर अमित को पेट में कई गोलियां लगीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अमित एक ट्रेंड कमांडो थे। मेजर अमित राष्ट्रीय राइफल की स्पेशल फोर्स में थे। 10 जून 2006 को वे आर्मी में भर्ती हुए थे। मणिपुर में उनकी तैनाती ऑपरेशन हिफाजत के तहत जनवरी 2016 में हुई थी।

Similar News