SwadeshSwadesh

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

Update: 2016-04-10 00:00 GMT

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.8 मापी गई

नई दिल्ली | रविवार की शाम राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत संपूर्ण उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके काफी तेज थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पेशावर से 248 किमी दूर उत्तर की ओर हिंदूकुश क्षेत्र में था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंंप के झटके अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किये गये। झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गये।

भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर एक मिनट पर आए ये झटके करीब 1.5 मिनट तक महसूस किये गये। भूकंप के चलते दिल्ली में मेट्रो को कुछ देर के लिये रोका गया। भारत में चंडीगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी भूकंप का हल्का असर महसूस किया गया।

Similar News